ऊर्जा मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार की दिशानिर्देशानुसार टीएचडीसी इण्डिया लि0 के कारपोरेट कार्यालय ऋषिकेश एवं अन्य परियोजना एवं कार्यालयों में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 19 नवम्बर 2016 से 25 नवम्बर 2016 तक कौमी एकता सप्ताह मनाया गया। कौमी एकता सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता] प्रेम] सद~~भाव और भाई चारे की भावना को बढ़ाना है जिससे की राष्ट्र प्रगति के पथ पर हमेशा अग्रसर रहे।
कारपोरेट कार्यालय ऋषिकेश मे इस सप्ताह के अन्तर्गत सांस्कृतिक एकता दिवस एंव महिला दिवस भी मनाया गया।
इस सप्ताह के अन्तर्गत टीईएस विद्यालय ऋषिकेश के कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थीयो के लिए दिनांक 23 नवम्बर 2016 को वाद विवाद प्रतियोगिता एंव सांस्कृतिक एकता दिवस का भी आयोजन किया गया। टीएचडीसी ऋषिकेश के कार्यालयो मे कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 25 नवम्बर 2016 को सम्मेलन कक्ष सं0 02 मे प्रातः 11%00 बजे किया गया।
उपरोक्त प्रतियोगिताओ के पुरस्कार वितरण समारोह 25 नवम्बर 2016 को अपराहन 12%00 बजे सम्मेलन कक्ष सं0 02 मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री मुकेश वर्मा वरि0 प्रबन्धक (कार्मिक)] श्रीमती डा0 विभा चैधरी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (निरामया स्वास्थ्य केन्द्र)] श्री अमरेन्द्र विश्वकर्मा] उप प्रबन्धक (कार्मिक-कल्याण)] श्री गौरव कुमार] उप प्रबन्धक (केन्द्रीय संचार)] श्री संजीव नौटियाल वरि0 कार्मिक अधिकारी एंव अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।