टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी में दीपावली मेले का आयोजन |
 |
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी द्वारा बहुउदेशीय भवन प्रांगण में दिनाक १६-10-२०१७ शांय को दीपावली मेले का आयोजन किया गया| जिसका शुभारम्भ अधिशासी निदेशक (टीसी) श्री एस.आर. मिश्रा द्वारा रिबन काट कर किया गया| अपने संबोधन में अधिशासी निदेशक (टीसी) श्री एस.आर. मिश्रा ने कहा की मेले आपसी भाई चारे,प्रेम,मिलन सौहार्द का वातावरण स्थापित करते है| हम सभी को आपसी भाई-चारे को बढ़ावा देने के लिए ऐसे मेलों का समय समय पर आयोजन करना चाहिए, जिससे समाज में आपसी भाई चारे,प्रेम,मिलन सौहार्द का वातावरण का सन्देश पहुंचे| इस मेले के आयोजन के अवसर पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कार्मिकों एवं स्थानीय व्यापारियों द्वारा अपने अपने स्टाल लगा रखे थे, जिसमे गढ़वाल के मशहूर व्यंजन उड़द की दाल के पकोड़े, झागोरे की खीर, साऊथ इंडियन दिश, इडली,डोसा,साम्भर,बिरयानी, चिकन पकोड़ा, एवं अन्य विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से स्टाल सजे थे | जिसका मेले में आये जनसमुदाय द्वारा भरपूर स्वाद चखा एवं आनंद उठाया गया | साथ ही विभिन्न प्रकार के लक्की ड्रा के साथ तम्बोला खेल के साथ संगीत संध्या का भी आयोजन किया गया| जिसका उपस्थित लोगो ने भरपूर आनंद उठाया| |
|